Dr. Deotirth Sahu एक English गुरु तथा प्रेरक वक्ता के रूप में देश के विभिन्न शहरों में हजारों छात्रो का मार्गदर्शन कर चुके हैं | बहुत ही कम उम्र में एक छोटे से गैरेज से क्लास की शुरुआत करते हुए आज आप अंचल के सबसे बड़े Spoken English Institute के संचालक हैं|आपकी इंग्लिश कमज़ोर थी, आपने इसी कमज़ोरी को ताकत बना कर छात्रो को इंग्लिश सीखाने का एक साहसिक प्रण लिया | आज आपके institute से हजारों छात्र इंग्लिश को कठिन समझी जाने वाली भाषा में पारंगत होकर देश विदेश में सेवा दे रहे हैं| समाचार पत्र, टी.वी, रेडियो आपके लेख तथा साक्षत्कार को युवाओं तक पहुंचाते रहे हैं |वे छात्रों के आत्मविश्वास, मनोबल वृद्धि तथा English language के लिए स्कूल-कॉलेज एवं अन्य संस्थाओ द्वारा आमंत्रित किये जाते रहे हैं |