Tense
एक समय की बात है। एक गाँव था जिसका नाम रामपुर था। उस गाँव में एक परिवार रहता था जिसमें नौ सदस्य थे। चार भाई, चार बहन व एक मामा। चारों भाईयों में गजब की एकता थी। जो काम करते थे मिलकर करते थे। और नहीं करना होता था तो कोई भाई भी नहीं करता था। ठीक इसी प्रकार चारों बहनों में भी एकता थी, लेकिन कहानी में एक टिवस्ट था। जो भाई पसंद करते थे उसे बहन पसंद नहीं करते थे और जिसे बहन पसंद करते थे, उसे भाई को पसंद नहीं होता था।
चार भाई :-
He She lt Noun singular
चार बहन
We you they Noun Plural
I मामा
इस कहानी को बनाने का फायदा यह है कि अक्सर हमें हेल्पिंग verb का चुनाव करते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जैसे present perfect में have/has का चुनाव करना होता है। अब मान लीजिए आपको पता हैं। कि he के साथ has लगता है क्योंकि he भाई समूह का है। अतः सभी भाईयों के साथ has लगेगा और आप जानते हैं जो भाई करते हैं उन्हें बहन पसंद नहीं करते, इस तरह से बहनों के साथ have का प्रयोग होगा। ठीक उसी तरह से past continuous में was/were का प्रयोग होता है। अब आपको पता है we के साथ were लगता है तो बाकी बहनों के साथ भी अर्थात you, they, noun plural के साथ were लगेगा और भाइयो (He, She, It, Noun singular) के साथ was लगेगा।
Note:- यह कहानी पूरे टेंस के लिए लागू होगा तथा हमें ध्यान रखना है हर टेंस में सब्जेक्ट के रूप में यही चार भाई , बहन व मामा ही आएंगे , लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें टेंस चेंज होने पर हेल्पिंग verb भी बदल जाएगा । भाईयों बहनों एवं मामा को चार प्रकार की मशीन मिलेंगे जिनका प्रयोग निर्देश के अनुसार करेंगे मशीन के नाम हैं - V1, V2, V3, V4.
पाठ दो - Lesson 2
Present indefinite
Watch
Present indefinite एक महत्वपूर्ण Grammar है, इसका प्रयोग हम 20 से 30 प्रतिशत करते हैं, लेकिन हमें एक बात का ध्यान रखना है कि Present indefinite सबसे कठिन tense है।
Present indefinite का प्रयोग निम्न बातों को बताने के लिए किया जाता है:-
1. हम अपनी आदत को बताने के लिए ।
2. किसी भी News paper का headline |
3. कहानी या चुटकुला सुनाने के लिए ।
4. किसी वस्तु की दर या कीमत ।
5. भविष्य की कोई घटना जो तयशुदा समय में हो ।
6. किसी वाक्य में खास शब्द आ जाये जैसे रोज, हर दिन, अक्सर, हमेशा, हर मंगलवार इत्यादि।
7. Universal truth को बताने के लिए ।
8. किसी लेखक की बातों को present indefinite में लिखते हैं
9. History की बातों को present indefinite में लिखा जा सकता है ।
10. किसी भी Match या Program का आँखों देखा प्रसारण अर्थात् live commentary.
11. Professional कोर्स की पूरी पढ़ाई Present indefinite से की जाती है ।
पहचान : - ता है, ती है, ते हैं, ता हूँ।
Affirmative: - कर्ता के रुप में चारों भाई, बहन व मामा आते हैं। चूँकि बहुत सारे उपयोगी काम किया जाना है, इसलिए कर्ता V1 नामक मशीन का प्रयोग करेंगे तथा साथ में एक और छोटी मशीन s/es का प्रयोग करेंगे जो V1 के साथ लगेगा। इस तरह से फार्मूला होगा:-
(A) Sub + V1 + s / es + Obj
Note : - भाई ( He , she , it , n . s ) कहते है यदि हम sub बनकर आते हैं तो V1 के साथ s / esलगेगा । लेकिन बहन ( We , you , they , n . p ) कहते है यदि हम sub बनकर आते हैं तो V1 के साथ s / esनहीं लगेगा । और बहनों के साथ मामा (I) भी है ।
e.g.
1. मैं 6 बजे उठता हूँ। I wake up at 6 O 'clock.
2. वह एक गाना गाती है। She sings a song.
3. हम क्रिकेट खेलते हैं। We play cricket.
Note: - हम जानते हैं यदि सब्जेक्ट He, she, it, n.s हो तो क्रिया के साथ s या es जोड़ा जाता है, लेकिन s जोड़ेंगे या es यह निर्भर करता है दिए गए verb पर।
यदि verb का अंत ch, sh, ss, x, o हो तो es जोड़ेंगे अन्यथा s जोड़ेंगे। जैसे: -teach + es = teaches | Wash + es = washes, cut + s = cuts ।
Negative: - यदि काम नहीं करना है, तो मशीन में जाकर not लगाना होगा। तो सवाल उठता है इसे कौन करेगा? इस काम के लिए दो हेल्पर लाया जाता है जिसका नाम do/does है। वे जाकर मशीन में not लगा देंगे।
इस तरह से sub. सबसे पहले आएगा तथा वे do/does हेल्पर को भेज देंगे, यह मशीन V1 पर not लगा देंगे। और उसके बाद जो भी ऑब्जेक्ट होगा वह आएगा तो निगेटिव का फार्मूला होगा।
(N)Sub+do/does+not+v1+obj
Note:- भाई (he, she, it, n.s) does नामक helping
Verb को पसंद किये और इसके विपरीत बहन (We, you, they, n.p) व मामा (।) ने do को पसंद किया ।
e.g.
मैं क्रिकेट नहीं खेलता हूँ । I do not play cricket.
वह चाय नहीं बनाती है । She does not make tea. हम उसे नहीं पढ़ाते हैं । We do not teach him.
Interrogative sentence: - पंचायत में सवाल जवाब होने पर सवालों का उत्तर देने के लिए सब्जेक्ट अपने हेल्पिंग Verb (do/does ) को आगे कर देगा और कहेगा प्रश्नों के उत्तर तुम दोगे । इस तरह से सबसे पहले interrogative Words (I.W) आएगा । उसके बाद उत्तर देने के लिए हेल्पिंग verb आएगा, तीसरे नंबर पर Sub आएगा, चौथे नंबर पर जिस प्रकार की मशीन अर्थात् V1 आएगा । उसके बाद जिस प्रकार का काम अर्थात् obj आएगा और अंत में question mark (?) आएगा। |
(I) I.W+Do/Does+Sub+V1+Obj+?
e.g.
तुम स्कूल कब जाते हो? When do you go to school?
वह क्रिकेट कहां खेलता हैं? Where does he play cricket?
वे खाना कैसे पकाते हैं? How do they cook food?
Interro-negative sentence: - Interrogative से हम Interro-negative बनाते हैं और इसे भी हम दो तरीके से बना सकते हैं ।
Case No.1:- Interrogative फॉर्मूले में हम सब्जेक्ट के पहले not लगा देंगे, तो इस तरह से फार्मूला होगा:-
(I.N) I.W + Do/Does + Not Sub + V1 + Obj +?
Case No.2:- Interrogative फॉर्मूले में सब्जेक्ट के बाद not लगाया जाएगा । इस तरह से फार्मूला होगा:-
(I.N) I.W + Do/Does + Sub + Not + V1 + Obj +?
व्यवहारिक रूप से दोनों ही फार्मूला प्रचलन में है , आप अपने स्वेक्षा से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं । |
वह स्कूल क्यों नहीं जाता है?
Why does not he go to school?
Or
Why does he not go to school?
Exercise No 2.2
1. मैं 7 बजे आती हूँ ।
2. मैं रोज़ क्रिकेट नहीं खेलता हूँ ।
3. आप कहाँ काम करते हैं?
4. क्या तुम टूशन जाते हो?
5. तुम क्यों नहीं आते हो?
6. राधा होम वर्क नहीं करती है ।
7. खाना कौन पकाता है?
8. मोहन हमेशा देर से आता है ।
9. मैं आपको नहीं जानता हूँ ।
10. आप किस क्लास में पढ़ते है?
11. मैं ऑफिस जाती हूँ ।
12. वह सुबह नहाती है ।
13. आप मेरे बारे में क्या जानते हैं?
14. वह झूठ क्यों बोलती है?
15. क्या मोहन अकेले रहता है?
16. तुम अपने पिताजी से बात क्यों नहीं करते हो?
17. आप मेरे पिताजी को कैसे जानते हैं?
18. क्या आप नॉनवेज लेते हैं?
19. वह शराब नहीं पीता है ।
20. आप संडे को क्या करते हैं?
21. वह मुझसे बात नहीं करती है ।
22. बस नौ बजे आती है ।
23. क्या आप साइंस कॉलेज में पढ़ाते हैं?
24. वह अपने बच्चों को नहीं पढाती है ।
25. मैं केवल इंग्लिश मूवी देखता हूँ ।
Present continuous
Watch
निम्न बातो को बताने के लिए Present continuous का प्रयोग किया जाता है ।
Note 1:- यदि कोई व्यक्ति या हम एक ऐसे कार्य के बारे में बताना चाहते हैं जिसे हम अभी भी कर रहे हैं, कार्य चल रहा है खत्म नहीं हुआ हैं तो Present continuous का प्रयोग करेंगे।
जैसेः - हम movie देख रहे है । We are watching a movie.
Note 2:- यदि किसी वाक्य में कुछ खास शब्द आ जाये जैसेः- अभी, आजकल, इन दिनों, हाल फिलहाल, वर्तमान में इत्यादि आये तो वाक्यों को Present continuous से बनाएंगे।
जैसेः - मैं अभी B.Com कर रहा हूँ। । am doing B.Com now.
Note 3:- कभी - कभी Present continuous का प्रयोग future के लिए भी किया जाता है।
जैसेः- अगले महीने में Delhi जा रहा हूँ । Next month I am going to Delhi.
Note 4:- बहुत सारे ऐसे verb पाए जाते हैं जिसका प्रयोग Present continuous या अन्य कोई continuous tense में नहीं किया जाता । जैसेः- Look, like, want, feel, think, see, Wish, smell, sense, hate etc.
पहचान:- रहा है, रही है, रहे हैं।
Affirmative: - आप जानते हैं कर्ता के रुप में चारों भाई, बहन व मामा आते हैं तथा इस tense में उन्हें helping verbs (is/am/are) भी प्राप्त होंगे।
चूंकि काम जारी रखना है अतः V4 नामक मशीन का प्रयोग करेंगे और जो भी ऑब्जेक्ट होगा उसे वह पूरा करेंगे तो इस तरह से affirmative का फार्मूला होगा:-
(A)Sub+is/am/are+v4+obj.
Note:- He, She, It, Noun singular-Is
I-Am,
We, You, They, Noun Plural - are
e.g.
1. मैं एक लेटर लिख रहा हूँ । I am writing a letter.
2. वह एक कार चला रहा है । He is driving a car.
3. अनीता गाना गा रही है । Anita is singing a song.
Negative:- यदि काम नहीं हो रहा होगा तो सब्जेक्ट अपने helping verb से कहेगा जाओ मशीन में not लगा कर आ जाओ इस तरह से negative का फार्मूला होगाः
(N) sub+is/am/are+not+v4+obj.
e.g.
1. मै एक लैटर नहीं लिख रहा हूँ। I am not writing a letter.
2. वह एक कार नहीं चला रहा है। He is not driving a car.
3. अनीता गाना नहीं गा रही है। Anita is not singing a song.
Interrogative: - कभी-कभी पंचायत में चारों भाइयों, बहनों व मामा से सवाल- ज़वाब किया जाएगा । आपने काम कैसे किया? कब किया? कहां किया? इत्यादि । इन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए सब्जेक्ट अपने हेल्पिंग वर्ब को आगे कर देगा उसके बाद स्वयं आएगा फिर वह बताएगा कौन सी मशीन का प्रयोग किया गया और कौन सा काम था । इस तरह से प्रश्नवाचक शब्द (I.W) सबसे पहले आएंगे । उनके बाद हेल्पिंग वर्ब तथा सब्जेक्ट उसके बाद V4 और अंत में object .
I.W.+is/am/are+sub+v4+obj+?
e.g.
तुम स्कूल क्यों जा रहे हो ? Why are you going to school?
वह क्रिकेट कहाँ खेल रहा है ? Where is he playing Cricket?
क्या तुम सो रहे हो ? Are you sleeping?
Interrogative formula से interro-negative फॉर्मूला बनाया जाता है और इन्हें दो प्रकार से बनाए जाते हैं। पहला interrogative फार्मूला में हम subject के पहले not लगा देंगे दूसरा के लिये interrogative फॉर्मूले में subject के बाद not लगाएं।
(I.N) I.W.+is/am/are+not+sub+V4+obj.?
(I.N) I.W.+is/am/are+sub+not+v4+obj.?
e.g.
वह क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहा है ?
Why is not he playing Cricket?
Why is he not playing Cricket?
Exercise No 2.3
1.मैं आ रहा हूँ ।
2. क्या तुम क्लास जा रहे हो?
3.मोहन स्कूल नहीं जा रहा है ।
4.मैं टीवी देख रहा हूँ ।
5. राहुल पिकनिक क्यों नहीं जा रहा है?
6.तुम फिर लेट आ रहे हो ।
7. क्या वह अभी नहीं सो रहा है?
8.मोहन गाड़ी चला रहा है ।
9. मैं एग्जाम की तैयारी कर रहा हूँ ।
10.पापा ऑफिस से आ रहे हैं ।
11. क्या तुम मोबाइल में बात कर रही हो?
12. कल वह नहीं आ रही है ।
13. तुम अभी क्यों नहा रहे हो?
14. क्या तुम्हारे पिताजी दिल्ली जा रहे हैं?
15. मैं अपने भाई से बात नहीं कर रहा हूँ ।
16. तुम झूठ क्यों बोल रहे हो?
17. वह कुछ छुपा रही है ।
18. कल तुम क्या कर रही हो?
19. तुम अभी कहाँ से आ रहे हो?
20. मेरे साथ कौन जा रहा है?
पाठ चार Lesson 4
Present perfect tense
Watch
वे सारे कार्य जो वर्तमान में पूर्ण हो चुके हैं, जो खत्म हो चुके हैं, अब करने के लिए कुछ बचा नहीं है, उसे present perfect tense से बनाया जाता है।
पहचान:- चुका है, चुकी है, आया है, गया है, मिले है।
Affirmative: - कर्ता के रुप में चारों भाई, बहन व मामा आते हैं। चूँकि काम पूर्ण किया जाना है, इसलिए कर्ता have/has नामक helping verb की मदद लेंगे तथा साथ में V3 नामक मशीन का प्रयोग करेंगे। इस तरह से फार्मूला होगा।
(A)Sub +Have/Has +V3 +Obj .
Note:- भाई (He, she, it, n.s) has नामक helping verb को पसंद किये और इसके विपरीत बहन (we, you, they, n.p) तथा मामा (I) ने have को पसंद किया।
e.g.
हम चाय ले चुके हैं। We have taken tea.
मैं एक लैटर लिख चूका हूँ। I have written a letter.
वह Plane से आया है। He has come by plane.
Negative: - यदि काम नहीं हो रहा होगा तो सब्जेक्ट अपने Helping verb से कहेगा जाओ मशीन में Not लगा कर आ जाओ इस तरह से negative का फार्मूला होगा।
(N) Sub +have/has +not +v3 +obj
e.g.
वह नहीं आया है। He has not come.
मैंने चाय नहीं लिया है। I have not taken tea.
Interrogative sentence: - पंचायत में सवाल जवाब होने पर सवालो का उत्तर देने के लिए सब्जेक्ट अपने हेल्पिंग verb (have / has) को आगे कर देगा और कहेगा प्रश्नों के उत्तर तुम दोगे । इस तरह से सबसे पहले Interrogative words (I.W) आएगा उसके बाद उत्तर देने के लिए हेल्पिंग verb आएगा, तीसरे नंबर पर Sub आएगा चौथे नंबर पर जिस प्रकार का मशीन अर्थात् V3 आएगा उसके बाद जिस प्रकार का काम अर्थात् obj आएगा और अंत में question mark (?) आएगा।
(I)I.W.+have/has+sub+v3+obj+?
e.g.मोहन स्कूल क्यों गया है? Why has Mohan gone to school?
आपने चाय कब बनाया है? When have you made tea?
Interro-negative sentence:-
(I.N)I.W.+have/has+not+sub+v3+obj+?
Or
(I.N) I.W.+have/has+sub+not+v3+obj+?
e.g.
मोहन स्कूल क्यों नहीं गया है?
Why has not Mohan gone to school?
Or
Why has Mohan not gone to school?
Exercise No 2.40
1. वह शादी कर चुकी है ।
2. क्या तुमने सर से परमिशन ली है?
3. ट्रेन प्लेटफॉर्म नं. 2 पर आ चुकी है।
4. फस्र्ट कौन आया है?
5. तुम यहाँ क्यों आये हो?
6. मैंने पैसे नहीं चुराए है ।
7. राधा नहीं गयी है ।
8. क्या वह बाइक खरीद चुका है?
9. बच्चे गाना गा चुके हैं ।
10. वह सो चुका है ।
11. वह चाय नहीं लिया है ।
12. हम हॉकी खेल चुके है |
13. राम सारे कपड़े धो चुका है |
14. उसने तुम्हे एक उपहार भेजा है ।
15. राम अभी आया है ।
16. वह लंच नही खाया है ।
17. उसने तुम्हे धोखा नहीं दिया है ।
18. सीता सारे कपड़े नहीं धोयी है ।
19. राधा ने पत्र नहीं पढ़ा है ।
20. मैने अपना काम पूरा नहीं किया है ।
21. क्या हम हॉकी खेल चुके है?
22. क्या राम सारे कपड़े धो चुका है?
23. क्या उसने तुम्हे एक उपहार भेजा है?
24. क्या राम अभी आया है?
25. क्या सीता खाना बना चुकी है?
ांच - Lesson 5
Present Perfect Continuous Tense
जब कभी Present continuous वाले वाक्यों में किसी प्रकार का समय आ जाए तो उसे, Present perfect continuous टेंस के माध्यम से बनाया जाएगा।
जैसे:- मोहन क्रिकेट खेल रहा हैं | यह वाक्य Present continuous का उदाहरण है लेकिन इस वाक्य में कोई समय डाल दिया जाए जैसे मोहन 8 : 00 बजे से क्रिकेट खेल रहा है या मोहन 10 घंटे से क्रिकेट खेल रहा है । अब इन वाक्यों को Present perfect continuous टेंस के माध्यम से बनाया जाएगा । ध्यान रहे हिंदी में समय के साथ "से" शब्द का आना अति आवश्यक है यदि हम “से” शब्द का प्रयोग नहीं करते है तो यह Present perfect continuous नहीं कहलायेगा । जैसे- वह सुबह आ रही है, यह वाक्य Present continuous है, क्योंकि इसमें "से" शब्द का प्रयोग नहीं हुआ है ।
पहचान:- समय+से+रहा है/रही है/रहे है
Affirmative:(A)Sub+has/have+been+v4+object+
since/for+time
Since/for को समझना थोड़ा कठिन है आप स्कूल में आपको बताया गया था कि निश्चित समय के लिए since और अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग होता है यह कठिनाई पैदा करता है मैं आपको दूसरे तरीके से समझा रहा हूं |
समय दो प्रकार के होते हैं एक ऐसा समय जो हमें यह बताएं कि काम शुरू कब हो रहा है और दूसरा समय यह जो हमें यह बताएं कि काम को शुरू हुए कितना समय बीत चुका है एक स्टार्टिंग टाइम बन कर आता है और दूसरा ड्यूरेशन बताता है
4-5 घटना के माध्यम से मैं आपको समझाता हूं |
Case No-1:- दोस्त कहता है कि चलो मूवी चले तो हम उसे 2 सवाल करते हैं पहला शो कितने बजे से है तो दोस्त उत्तर देता है 3:00 बजे से तो यहां 3:00 बजे से बोलकर वह स्टार्टिंग टाइम बता रहा है और दूसरा सवाल यह करते हैं कि मूवी कितने देर का है तो दोस्त कहता है ढाई घंटे का, ढाई घंटा बोल कर समय अवधी बता रहा है |
Case No -2:- घर में रंगाई का काम चल रहा है तो हम ठेकेदार से कहते हैं भाई काम कब से शुरु करोगे तो वह कहता है कल सुबह से तो वह सुबह से बोलकर शुरुआत होने का समय बता रहा है फिर हम पूछते हैं कितना टाइम लगेगा तो ठेकेदार कहता है कम से कम 5 दिन | 5 दिन बोलकर अवधि बता रहा है|
Case No 3:- हमारे कोचिंग में जब कोई छात्र आता है तो हमसे पूछता है नयी बैच कब से शुरू हो रही है तो हम उसे कहते हैं 10 अक्टूबर से तो यहाँ 10 अक्टूबर से स्टार्टिंग टाइम बताया जा रहा है फिर वह पूछता है कितने महीनों का कोर्स है तो हम कहते हैं या 4 महीने का कोर्स है तो 4 महीने का यह ड्यूरेशन बता रहा है |
Case No 4:- मोदी सरकार जापनी एजेंसी से पूछती है मेट्रो का काम कब से शुरू होगा तो वह कहता है 2022 तो 2022 यहां स्टार्टिंग टाइम बन कर आ रहा है फिर मोदी सरकार पूछती है कि कितना समय लगेगा जैपनीज कंपनी बोलती है 10 साल तो यहां 10 साल अवधि बताया जा रहा है
नियम बड़ा सिंपल है जो स्टार्टिंग टाइम बंन कर आए उसके लिए since का प्रयोग होगा और जो ड्यूरेशन बताएं उसके लिए for का प्रयोग होगा
Since: - एक ऐसा समय जो हमें यह बताए कि काम शुरू कब हो रहा है अर्थात् जो starting time बन कर आए, since का प्रयोग होगा ।
जैसे:- since morning, since 6 o'clock, since March, since childhood, since beginning, since that day, since last day, since then, ever since.
For:- एक ऐसा समय जो हमें यह बताए कि काम को शुरू हुए अब तक कितना समय बीत चुका है अर्थात् जो समय अवधि बताए, for का प्रयोग होगा ।
जैसे:- for 2 hours, for 2 days, for 10 minutes, for 4 months, for 4 years, for 4 decades, for many days, for a long time.
Example:- हम पाँच साल से इस कॉलेज में पढ़ रहे हैं ।
We have been reading in this college for five years.
वे सोमवार से class आ रहे हैं ।
They have been coming class since Monday.
Negative:(N)Sub+has/have+not+been+v4+object+since/for+time.
Example: - वह बचपन से किक्रेट नहीं खेल रहा है।
He has not been playing Cricket since childhood.
Interrogatives:(I)I.W+has/have+sub+been+v4+object+since/for+time+?
Example:-
क्या वे सोमवार से class आ रहे हैं?
Has he been Coming class since Monday?
वह मार्च से क्यों पढ़ रहा है ?
Why has he been reading since March?
Exercise No 2.50
1. तीन दिनों से बारिश हो रही है।
2. वह 6 बजे से टीवी देख रहा है।
3. वह 2007 से इस कार्यालय में काम कर रहा है।
4. वह दो घंटे से क्रिकेट खेल रहा है।
5. वह तीन दिन से नहीं आ रही है।
6. मैं जनवरी से पढ़ा रहा हूँ।
7. बच्चे सुबह से दौड़ रहे हैं।
8. क्या वह बचपन से गाना गा रहा है?
9. तुम दो दिन से क्या कर रहे हो?
10. मैं सुबह से सो रहा हूँ।