Use of Was/were
Is/am/are का जो कार्य present tense में है, वहीं कार्य was/were का past tense में हैं। Was/were का हिंदी में अर्थ:- था, थी, थे होता है । निम्नलिखित उदाहरणों से इनका प्रयोग समझ में आ जाएगा|
Sub+was/were+noun/adjective.
नोट:- He, she, it, noun singular तथा I के साथ was लगेगा।
we, you, they, noun plural के साथ were लगेगा।
Affirmative Sentences: -
वह एक राजा था। He was a king.
मैं सोया हुआ था । I was asleep.
वह मेरा नौकर था । He was my servant.
तुम वहाँ थे । You were there.
यह मेरा स्कूल था । This was my school.
उनका घर बड़ा था । Their house was big.
वे खिलाडी थे । They were players.
गंगा घर में थी । Ganga was in house.
वे मेरे मित्र थे । They were my friends.
उसकी पेंसिल छोटी थी। Her pencil was small.
हम दुखी थे । We were sad.
कुआँ सूखा था । The well was dry.
वो खुश थी । She was happy.
अंगूर खट्टे थे । The grapes were sour.
Negative sentence: -
वह मेरा दोस्त नहीं था । He was not my friend.
हम व्यस्त नहीं थे । We were not busy.
हम भूखे नहीं थे । We were not hungry.
बच्चे ईमानदार नहीं थे । Children were not honest.
खाना स्वादिष्ट नहीं था । The food was not tasty.
वह मेरे साथ नहीं था । He was not with me.
वह बीमार नहीं थी । She was not ill.
वह अच्छा लड़का नहीं था । He was not a good boy.
मोहन मेरा दोस्त नहीं था । Mohan was not my friend.
Interrogative Sentences: -
क्या वह हिन्दू था? Was he a Hindu?
क्या गन्ना मीठा था? Was the sugarcane sweet?
क्या वे सुनार थे? Were they goldsmith?
क्या हम भूखे थे? Were we hungry?
क्या मैं पागल था? Was I mad?
क्या तुम वहाँ थे? Were you there?
क्या वह दुल्हन थी? Was she a bride?
क्या चोर जेल में था? Was the thief in the jail?
क्या वह मस्जिद थी? Was it a mosque?
वह कौन था? Who was he?
क्या यह तुम्हारी समस्या थी? Was it your problem? तुम्हारा एग्जाम कैसा था? How was your exam?
तुम कहां थे? Where were you?
क्या वह class में था? Was he in class?
वहा कहां था? Where was he?
तुम कैसे थे? How were you?
पार्टी कैसा था? How was the party?
वह कैसी थी? How was she?
पाठ सात - Lesson 7
There was/There were
यदि किसी वस्तु के अंदर कोई दूसरी वस्तु थी या किसी स्थान के अंदर दूसरा कोई स्थान था, तो उसे there was/there were से बनाते हैं । यदि वस्तु और स्थान एक थी तो there was का प्रयोग करेंगे और एक से ज्यादा थी तो there were का प्रयोग करेंगे।
1.अलमारी में मेरी शर्ट थी।
There was a shirt in the wardrobe.
2.डिब्बे में घड़ी थी।
There was a watch in the box.
3.डोंगरगढ़ में बहुत सारे मंदिर थे।
There were many temples in Dongargarh.
4.भिलाई में एक गार्डन था।
There was a garden at Bhilai.
5.भारत में अनेक नदियाँ थी।
There were many rivers in India.
6.सन् 2016 में IPL में 10 टीम थी।
There were 10 teams in IPL in year 2016.
7.घर में कोई नहीं था।
There was no one at home.
8. Exam पेपर में 80 सवाल थे।
There were 80 questions in my exam paper.
9.स्टेडियम में एक बड़ा स्क्रीन था।
There was a big screen in the stadium.
10.मेरे जीवन में अनेक समस्या था।
There were many problems in my life.
11.कार में पाँच गिफ्ट थे।
There were 5 gifts in the car.
12.कॉलेज में कल Function था|
There was a function in college yesterday.
Exercise No 2.70
1. बगीचे में बहुत सारे पौधे थे।
2. मोबाइल में बहुत सारे गाने थे।
3. इन्द्रधनुष में सात रंग थे।
4. पुस्तक के अंदर तुम्हारी फोटो थी।
5. मेरे परिवार में पांच सदस्य थे।
6. डिब्बे में पेन थी।
7. घर में लैपटॉप था।
8. भारत में अनेक नदियाँ थी।
9. मेरे लैपटॉप में वायरस था ।
10. जंगल में एक बाघ था ।
11. क्रिकेट टीम में 12 खिलाड़ी होते थे ।
12. मेरे गाँव में एक मंदिर था ।
13. हमारे स्कूल में 10 कमरे थे ।
14. मशीन में एक समस्या थी ।
15. मेरे घर एक आम का पेड़ था ।
पाठ आठ - Lesson 8
Past Indefinite
Type 1: - कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी भी हुई घटना के बारे में सिलसिलेवार या एक-एक करके उसका वर्णन करना होता है। जैसे कोई मूवी हम देखकर आए या हम इंटरव्यू पर गए थे या किसी पिकनिक पर गए थे या फिर कोई क्लास अटेंड करके आते है तो अक्सर हमारे दोस्त या परिवार के लोग इसके बारे में पूछते हैं और हमें इसका विवरण क्रम अनुसार देना होता है।
जैसे:- पुलिस किसी अपराधी से किसी घटना का विवरण लेता है और वह सिलसिलेवार जानना चाहता है कि क्या-क्या हुआ? इन परिस्थिति में हम past indefinite का प्रयोग करेंगे।
पहचान:- आया, गया, खाया, पीया, आयी, बताई आदि ।
Type 2: - यदि कोई व्यक्ति या हम अपनी कोई पुरानी आदत को बताना चाहते है तो past indefinite का प्रयोग किया जाता है।
पहचान:- ता था , ती थी , ते थे।
Affirmative: - Sub के रुप में चारों भाई-बहन व मामा आते है और वे V2 नामक मशीन का प्रयोग करेंगे तथा दिए गये task अर्थात् obj. को पूरा करेंगे। इस तरह से फार्मूला होगा:-
(A) Sub+v2+obj.
पूरे English grammar में यह एक ऐसा tense जहाँ V2 का प्रयोग किया जाता है और इससे छोटा या shortcut formula कहीं भी नहीं मिलेगा, इसे ऐसे समझे की इकलौता tense है जहाँ 2 नंबर का काम होता है । इसलिए इसका formula भी shortcut में है।
Example: -
Type- 1
वह चाय लिया| he took tea.
हम खाना पकाए। We cooked food.
Type- 2
हम क्रिकेट खेलते थे। We played cricket.
मै उसे पढ़ाता था। I taught him.
Negative: - यदि कार्य नहीं हो रहा है तो मशीन पर not लगाना होगा और not लगाने का कार्य हेल्पिंग Verb ही करता है। लेकिन यहाँ पहले से हेल्पिंग Verb उपलब्ध नहीं है तो बाहर से did नामक हेल्पिंग Verb लाया जाएगा। लेकिन did को दो नंबर का काम पसंद नहीं है। वह जहाँ भी जाता है वह दो नंबर काम को एक नंबर में बदल देता है। इस तरह से निगेटिव में did के आ जाने पर V2 की जगह V1 कर दिया जायेगा|
(N) Sub+Did+Not+V1+Obj
Example: - मोहन नहीं आया।
Mohan did not come.
हम स्कूल नहीं गए।
We did not go to School.
Interrogative Sentence: - पंचायत में सवाल जवाब होने पर सवालों का उत्तर देने के लिए सब्जेक्ट अपने हेल्पिंग verb (did) को आगे कर देगा और कहेगा प्रश्नों के उत्तर तुम दोगे। इस तरह से सबसे पहले Interrogative Words (I.W) आएगा उसके बाद उत्तर देने के लिए हेल्पिंग verb आएगा, तीसरे नंबर पर Sub आएगा चौथे नं. पर V1 आएगा उसके बाद जिस प्रकार का काम अर्थात् obj. आएगा और अंत में question mark (?) आएगा।
(I) I.W. +Did +Sub +V1 +Obj?
Example: -
तुमने क्या लिखा?
What did you write?
वह क्रिकेट कब खेलता था?
When did he play cricket?
Interro-negative sentence: -
(I.N) I.W+did+not+sub+v1+obj+?
Or
(I.N) I.W+not+did+sub+v1+obj+?
Exercise No 2.80
1. आज तुमने क्या किया?
2. पापा आज ऑफिस नहीं गये ।
3. आपने मुझे क्यों बुलाया?
4. तुम घर कब गये?
5. वह गिर गया ।
6. मैंने पैसे खो दिये ।
7. मोहन नहीं आता था ।
8. 5 साल पहले मैं क्रिकेट खेलता था ।
9. राहुल कोचिंग से चला गया ।
10. राधा यहाँ नहीं आती थी ।
11. हमने फल खाये ।
12. वे मेरे घर आये ।
13. तुमने हमेशा मुझे डाटा ।
14. वह मेरा नाम भूल गया ।
15. मुझे 50 नंबर मिला ।
16. आप दिल्ली से कब आए?
17. क्या आपने मेरा मोबाइल देखा?
18. एक शेर जंगल में रहता था ।
19. वह मेरा नाम जानता था ।
20. क्या आप उसे पढ़ाते थे?
21. मैं दोबारा नहाया ।
22. आपने मेरे बारे में क्या सोचा?
23. कल तुम क्यों नहीं आए?
24. तुम रोज लेट क्यों आते थे?
पाठ नौ - Lesson 9
Past Continuous
वे सारे कार्य जो भूतकाल में जारी थे, Past Continuous tense के माध्यम से बनायेंगे।
पहचान: - रहा था, रही थी, रहे थे।
Affirmative: - कर्ता के रुप में चारों भाई, बहन व मामा आते हैं। चूँकि काम जारी था इसलिए कर्ता was/were नामक helping Verb की मदद लेंगे तथा साथ में V4 नामक मशीन का प्रयोग करेंगे। इस तरह से फार्मूला होगा:-
(A)Sub+was/were +v4 +obj
Note:- भाई (He, she, it, n.s) व मामा (I) was नामक helping verb को पसंद किये और इसके विपरीत बहन (we, you, they, n.p) ने were को पसंद किया।
e.g.
कल बारिश हो रही थी । Yesterday it was raining
हम डिनर कर रहे थे । We were taking dinner.
वह स्कूल जा रहा था। He was going to school.
वह पढ़ाई नहीं कर रहा थी। She was not studying.
Negative:- यदि काम नहीं हो रहा होगा तो सब्जेक्ट अपने Helping verb से कहेगा जाओ मशीन में not लगा कर आ जाओ इस तरह से negative का फार्मूला होगा।
(N) Sub+was/were+not+v4+obj.
Example:-
वह स्कूल नहीं जा रहा था।
He was not going to school.
मोहन लेटर नहीं लिख रहा था ।
Mohan was not writing a letter.
Interrogative sentence: - पंचायत में सवाल जवाब होने पर सवालों का उत्तर देने के लिए सब्जेक्ट अपने हेल्पिंग verb (was/were) को आगे कर देगा और कहेगा “प्रश्नों के उत्तर तुम दोगे।” इस तरह से सबसे पहले Interrogative Words (I.W) आएगा उसके बाद उत्तर देने के लिए हेल्पिंग verb आएगा, तीसरे नंबर पर Sub आएगा चौथे नंबर पर जिस प्रकार का मशीन अर्थात् V4 आएगा। उसके बाद जिस प्रकार का काम अर्थात् obj. आएगा और अंत में question mark (?) आएगा ।
(I) I.W +was/were +sub +v4 +obj+?
e.g.
क्या वह जा रही थी? Was she going?
तुम क्या कर रहे थे? What were you doing?
क्या कल बारिश हो रही थी? Was it raining Yesterday?
Interro - negative sentense: -
(I.N) I.W+was/were+not+sub+v4+obj+?
Or
(I.N) I.W+was/were+sub not+v4+obj+?
क्या वह नहीं जा रही थी ?
Was she not going?
Was not she going?
Exercise No 2.90
1. मोहन टीवी देख रहा था।
2. तुम कैसे जा रहे थे?
3. वह पढ़ाई नहीं कर रहा था।
4. राधा एग्जाम क्यों नहीं दे रही थी?
5. हम मुम्बई नहीं जा रहे थे।
6. मोहन पेड़ो में पानी दे रहा था।
7. वह बर्तन साफ कर रही थी।
8. हम शोर मचा रहे थे।
9. चिड़िया आकाश में उड़ रही थी।
10. मेरे पापा पत्र लिख रहे थे।
11. लड़के चाय पी रहे थे।
12. तुम वहाँ क्या कर रहे थे?
13. हल्ला कौन कर रहा था?
14. क्या तुम पेड़ों को काट रहे थे?
15. हम बच्चों से बात नहीं कर रहे थे।
16. क्या वह मैच खेल रहा था?
17. तुम खाना क्यों नहीं खा रहे थे?
18. दो बजे सर क्लास ले रहे थे।
19. वह झूठ बोल रही थी।
20. हम होली मना रहे थे।
पाठ दस - Lesson 10
Use of Had
यदि हमारे पास या किसी व्यक्ति के पास बीते हुए समय में कोई वस्तु हुआ करती थी उसे Had के माध्यम से बताएँगे।
(A) Sub+had+object
Example:-
कल मेरे पास एक मोबाइल था।
Yesterday I had a mobile.
कल हमारे पास एक कार थी ।
Yesterday we had a car.
Negative दो तरीके से बना सकते हैं।
First- यदि कोई वस्तु फिलहाल किसी खास समय पर उपलब्ध नहीं थी।
Sub+had+no+object
Second- कोई वस्तु बिल्कुल ही नहीं थी।
Sub+did+not+have+object
याद रखें जब did का प्रयोग होगा तो had की जगह have का प्रयोग करना होगा।
Example:-
मेरे पास पैसे नहीं थे।
I had no money.
Or
I did not have money.
मोहन के पास मोबाइल नहीं था।
Mohan had no mobile.
Or
Mohan did not have a mobile.
ठीक इसी तरह से प्रश्नन पूछने के लिए भी हम दो तरीके का प्रयोग कर सकते हैं,
Did+Sub+have+object+?
Had+Sub+object+?
e.g.
क्या आपके पास कोई भी मोबाइल है कहीं भी थी?
Did you have any mobile?
क्या आपके पास मोबाइल थी?
Had you any mobile?
Exercise No 2.10
1. बच्चों के पास खिलौने थे।
2. मुझे एक समस्या थी।
3. उसके दो भाई थे।
4. हमारे पास एक अच्छा प्लान था।
5. उसे एक समस्या थी।
6. मेरे दो भाई थे।
7. हमारे पास आपके लिए गिफ्ट थी।
8. मुझे एक समस्या थी।
9. उसे एक डाउट था।
10. मुझे तीन साल का अनुभव था।
11. मोहन के बहुत सारे दोस्त थे।
12. मेरे पास केवल दस रुपए थे।
13. मुझे 13 साल का अनुभव था।
14. मेरे पास केवल दो घंटे थे ।
15. उसके पास चोरी का मोबाइल था।
16. मेरे पिता के पास सरकारी नौकरी थी।
17. आपके पास मेरे लिए समय नहीं था।
18. मेरे पास पैसे नहीं थे।
19. चाचा के पास लाठी थी।
20. उसके पास जिन्स था।
पाठ ग्यारह - Lesson 11
Past Perfect
वे सारे कार्य जो बीते हुए समय में पूर्ण रूप से हो चुके थे या खत्म हो चुके थे उसे past perfect tense के माध्यम से बनायेंगे।
पहचान: - चुका था, चुकी थी, आया था, लिया था, आयी थी, गयी थी, गये थे।
Affirmative: - कर्ता के रुप में चारों भाई, बहन व मामा आते है। चूंकि काम पूर्ण किया गया था, इसलिए कर्ता। had नामक helping verb की मदद लेंगे तथा साथ में V3 नामक मशीन का प्रयोग करेंगे। इस तरह से फार्मूला होगा।
(A) Sub+Had+V3+Obj.
e.g.
हम चाय ले चुके थे । We had taken tea.
मैं एक लेटर लिख चुका था । I had written a letter.
वह Plane से आया था । He had come by plane.
Negative:- यदि काम नहीं हो रहा होगा तो सब्जेक्ट अपने Helping verb से कहेगा जाओ मशीन में not लगा कर आ जाओ इस तरह से negative का फार्मूला होगा:-
(N) Sub+had+not+v3+obj.
Example:-
वह नहीं आया था । He had not come.
मैंने चाय नहीं ली थी। I had not taken tea.
Interrogative sentence: - पंचायत में सवाल जवाब होने पर सवालों का उत्तर देने के लिए सब्जेक्ट अपने हेल्पिंग verb (had) को आगे कर देगा और कहेगा प्रश्नों के उत्तर तुम दोगे। इस तरह से सबसे पहले Interrogative words (I.W) आएगा उसके बाद उत्तर देने के लिए हेल्पिंग verb आएगा, तीसरे नंबर पर Sub आएगा चौथे नंबर पर जिस प्रकार का मशीन अर्थात V3 आएगा उसके बाद जिस प्रकार का काम अर्थात् obj. आएगा और अंत में question mark (?) आएगा।
(I) I.W.+had+sub+v3+obj+?
1. मोहन स्कूल क्यों गया था? Why had Mohan gone to school?
2. आपने चाय कब बनाई थी? When had you made tea?
Interro-negative sentence:-
(I.N) I.W.+had+not+sub+v3+obj+?
Or
(I.N) I.W.+had+sub+not+v3+obj+?
1. वह स्कूल क्यों नहीं गया था?
Why had not he gone to school?
Why had he not gone to school?
2. आपने पैसे क्यों नहीं दिए थे?
Why had not you given money?
Why had you not given money?
Exercise No 2.11A
1. कल तुम कहाँ गये थे?
2. कल बारिश हुई थी।
3. कल कौन नहीं आया था?
4. आपने क्या पूछा था?
5. राधा नहीं आयी थी।
6. मैं मार्केट नहीं गयी थी।
7. आपने क्यों नहीं पूछा था?
8. हम पिकनिक गये थे।
9. मोहन जा चुका था।
10. वह 8 बजे से पहले नहा चुका था।
11. पापा कहानी सुना चुके थे।
12. मोहन एक किताब लिख चुका था ।
13. क्या आपने मेरा पेन देखा था?
14. इरफान पठान ने तीन विकेट लिया था।
15. वह नौकरी छोड़ चुका था।
16. आपने पैसे कब दिए थे?
17. चिंटू स्कूल क्यों नहीं गया था?
18. हम फॉर्म भर चुके थे।
19. ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ चुकी थी।
20. मैंने कुछ नहीं किया था।
पाठ बारह - Lesson 12
Past Perfect Continuous Tense
जब कभी Past continuous वाले वाक्यों में किसी प्रकार का समय आ जाए तो उसे Past perfect continuous टेंस के माध्यम से बनाया जाएगा।
पहचान:- समय+से+रहा था/रही थी/रहे थे।
(A)Sub+had+been+v4+object+since/for+time
e.g.:- हम पाँच साल से इस कॉलेज में पढ़ रहे थे।
We had been studying in this college for five years.
(N)Sub+had+not+been+v4+object+since/for+time
E.g.:- वह बचपन से किक्रेट नहीं खेल रहा था ।
He had not been playing cricket since childhood.
(I)I.W+had+sub+been+v4+object+since/for+time+?
E.g.:- 1. क्या वे सोमवार से इधर आ रहे थे?
Had he been coming here since Monday?
2. वे मार्च से क्यों पढ़ रहे थे?
Why had they been reading since March?
Since/for को समझना थोड़ा कठिन है | स्कूल में आपको बताया गया था कि निश्चित समय के लिए since और अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग होता है यह कठिनाई पैदा करता है मैं आपको दूसरे तरीके से समझा रहा हूं |
समय दो प्रकार के होते हैं एक ऐसा समय जो हमें यह बताएं कि काम शुरू कब हो रहा है और दूसरा समय यह जो हमें यह बताएं कि काम को शुरू हुए कितना समय बीत चुका है एक स्टार्टिंग टाइम बन कर आता है और दूसरा ड्यूरेशन बताता है
4-5 घटना के माध्यम से मैं आपको समझाता हूं |
Case No-1:- दोस्त कहता है कि चलो मूवी चले तो हम उसे 2 सवाल करते हैं पहला शो कितने बजे से है तो दोस्त उत्तर देता है 3:00 बजे से तो यहां 3:00 बजे से बोलकर वह स्टार्टिंग टाइम बता रहा है और दूसरा सवाल यह करते हैं कि मूवी कितने देर का है तो दोस्त कहता है ढाई घंटे का, ढाई घंटा बोल कर बता रहा है
Case No -2:- घर में रंगाई का काम चल रहा है तो हम ठेकेदार से कहते हैं भाई काम कब से शुरु करोगे तो वह कहता है कल सुबह से तो वह सुबह से बोलकर शुरुआत होने का समय बता रहा है फिर हम पूछते हैं कितना टाइम लगेगा तो ठेकेदार कहता है कम से कम 5 दिन | 5 दिन बोलकर अवधि बता रहा है|
Case No 3:- हमारे कोचिंग में जब कोई छात्र आता है तो हमसे पूछता है नयी बैच कब से शुरू हो रही है तो हम उसे कहते हैं 10 अक्टूबर से तो यहाँ 10 अक्टूबर से स्टार्टिंग टाइम बताया जा रहा है फिर वह पूछता है कितने महीनों का कोर्स है तो हम कहते हैं या 4 महीने का कोर्स है तो 4 महीने का यह ड्यूरेशन बता रहा है |
Case No 4:- मोदी सरकार जापनी एजेंसी से पूछती है मेट्रो का काम कब से शुरू होगा तो वह कहता है 2022 तो 2022 यहां स्टार्टिंग टाइम बन कर आ रहा है फिर मोदी सरकार पूछती है कि कितना समय लगेगा जैपनीज कंपनी बोलती है 10 साल तो यहां 10 साल अवधि बताया जा रहा है
नियम बड़ा सिंपल है जो स्टार्टिंग टाइम बंन कर आए उसके लिए since का प्रयोग होगा और जो ड्यूरेशन बताएं उसके लिए for का प्रयोग होगा
Since:- एक ऐसा समय, जो हमें यह बताए कि काम शुरू कब हो रहा है अर्थात् जो starting time बन कर आए । since का प्रयोग होगा ।
जैसे :- since morning, since 6 O' Clock, Since March, since childhood, since beginning, since that day, since last day, since then, ever since.
For: - एक ऐसा समय, जो हमें यह बताए कि काम को शुरू हुए, अब तक कितना समय बीत चुका है । अर्थात् जो समय अवधि बताए for का प्रयोग होगा । जैसे - for 2 hours, for 2 days, for 10 minutes, for 4 months, for 4 years, for 4 decades, for many days, for a long time.
Exercise No 2.12
1. तीन दिनों से बारिश हो रही थी ।
2. वह 6 बजे से टीवी देख रहा था ।
3. वह 2007 से इस कार्यालय में काम कर रहा था ।
4. वह दो घंटे से क्रिकेट खेल रहा था ।
5. वह तीन दिन से नहीं आ रही थी ।
6. मैं जनवरी से पढ़ा रहा था ।
7. बच्चे सुबह से दौड़ रहे थे ।
8. क्या वह बचपन से गाना गा रहा था?
9. तुम दो दिन से क्या कर रहे थे?
10. मै सुबह से ढूंढ रहा था ।