May
बल्मोड़ा नाम के एक गाँव में एक व्यक्ति रहता था । जिसका नाम अब्दुल खाँ था । उसका घर एक सुन्दर पहाड़ी के नीचे था । वह अकेले ही रहता था । लेकिन अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए एक दिन वह एक सुंदर बकरी ले आता है और उसका प्यार से चाँदनी नाम रख देता है । बकरी बहुत सुंदर व प्यारी थी । अब्दुल खाँ ने उसके लिए घर के पीछे बहुत बड़ा बाड़ा बनाया था। जहाँ वह रहा करती थी तथा आसानी से घुमा करती थी। वह चाँदनी को बहुत प्यार करता था।
चाँदनी आज्ञाकारी बकरी थी । हमेशा अब्दुल की बात माना करती थी और कोई काम करने से पहले वह अब्दुल खाँ से आज्ञा मांग लिया करती थी । बिना पूछे कोई काम नहीं करती थी । जैसे उसके कमरे में जाना है may, may, may करके बोला करती थी । उसी तरह से कोई चीज लेना हो तो may, may, may करके आवाज निकाला करती थी ।
ऐसे कई काम होते हैं, जो हम बिना पूछे नहीं करते, या हम उसके लिए आज्ञा मांग लेते हैं । जैसे किसी का पेन लेना हो, कमरे में जाना हो, या फिर किसी से बात करना हो इत्यादि । तो हम May का प्रयोग करेंगे |
पहचान:- सकता है, सकती है, सकता हैं ।
(A) Sub+may+V1+Obj.
(N) Sub+may+not+v1+Obj.
(I) I.W.+may+Sub+V1+Obj.?
Note: - हमें ध्यान रखना चाहिए can and may की पहचान एक होती है । लेकिन दोनों का भाव (Sense) अलग-अलग होता है । "Can” का प्रयोग ताकत के लिए "May" का प्रयोग Permission के लिए किया जाता है ।
जैसे:-
1. क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?
2. May I come in?
2. आप बैठ सकते है ।
You may sit.
3. आप मुझसे बात नहीं कर सकते ।
You may not talk to me.
Practice No 3.1
1. क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूँ?
2. मैं आपकी कैसे मदद कर सकता हूँ?
3. आप दवाईयाँ ले सकते हैं ।
4. आप अंदर नहीं जा सकते हैं।
5. क्या मैं आपका नाम जान सकता हूँ?
6. आप फिर से कोशिश कर सकते हैं।
7. बच्चे गाना गा सकते हैं।
8. आप यहाँ खड़े नहीं हो सकते।
9. क्या हम आपसे बात कर सकते हैं? 10. क्या मैं आपका मोबाइल प्रयोग कर सकता हूँ?
11. अब आप डॉक्टर से मिल सकते हैं ।
12. क्या मैं दरवाजा खोल सकता हूँ?
13. आप अपने पिताजी को बुला सकते हैं ।
14. क्या मैं आपका ध्यान आकर्षित कर सकता हूँ?
15. क्या आप यहाँ आ सकते हैं?
16. क्या आप अपने बारे में बता सकते हैं?
17. क्या मैं वॉशरूम जा सकता हैं?
18. अब आप दरवाजा खोल सकते हैं ।
19. आप खाद्य पदार्थ नहीं ले जा सकते हैं ।
20. क्या मैं आपका दो मिनट ले सकता हूँ?दो - Lesson 2
Can
एक गाँव में गोलू नाम का बचा रहता था । वह class-3 में पढ़ता था, लेकिन बचपन से ही वह बहुत कमजोर था । वह ठीक से खेल नहीं पाता था, ना पढ़ पाता था और ना ही कोई काम कर पाता था। उसे कोई पसंद नहीं करता था। एक दिन गलती के कारण उसके माँ-बाप ने उसकी खूब पिटाई की, जिसके कारण वह घर छोड़ कर चला गया। चलते-चलते मीलों दूर वह जंगल में चला गया।
कुछ देर बाद उसे घर की याद आने लगी तथा उसे भूख प्यास सताने लगी । वह वापस घर जाने लगा लेकिन जंगल में रास्ता भटक गया और एक पेड़ के नीचे बैठ कर रोने लगा । वहीं पास में एक बरगद का पेड़ था, जहाँ नीचे एक चबूतरा बना हुआ था और एक साधु तपस्या में लीन थे । रोने की आवाज सुनकर वह गोलू को अपने पास बुलाता है और पूछता है तुम यहाँ कैसे आ गए? गोलू रोते हुए अपनी कहानी सुनाता है और बताता है, मैं बहुत कमजोर हैं इसलिए मुझे कोई पसंद नहीं करता । लोग मुझे चिढ़ाते हैं और मारते हैं । यह बात सुनकर साधु को दया आ जाती है और गोलू को कहता है तुम चिंता मत करो मैं तुम्हारी कमजोरी को दूर कर देंगा, मेरे पास एक जादुई दवाई है, फिर साधु अंदर जाता है, और एक शीशी लेकर आता है जिस पर “Can” लिखा हुआ था।
जैसे ही गोलू इस दवाई को पीता है, चमत्कार होता है उसके अंदर अपार ताकत आ जाती है । वह बलवान बन जाता है । इस तरह से जादूई दवाई ने गोलू की जिंदगी बदल दी । जब भी उसे ताकत की जरुरत होती थी, वह Can नामक दवाई पी लेता था और उसे ताकत प्राप्त हो जाती थी । ठीक उसी तरह से हमें भी ताकत की जरूरत होगी या अपनी शक्ति प्रदर्शन करना चाहेंगे तो Can नामक दवा का प्रयोग करेंगे।
Can का प्रयोग अपनी ताकत या शक्ति को प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है ।
पहचान:- सकता है, सकती है।
(A) Sub+can+v1+obj.
(N) Sub+can+not+v1+obj.
(I) I.W.+can+Sub+v1+obj+?
1. आप English बोल सकते हो।
You can speak English.
3. क्या तुम बच्चों को पढ़ा सकते हो?
Can you teach the children?
4. मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ?
What can I do for you?
5. हम आपको पैसा नहीं दे सकते हैं।
We cannot give you money.
पहचान : - हो सकता है बन सकता है।
(A) Sub+can+be+noun/adj.
(N) Sub+can+not+be+noun/adj.
(I) I.W.+can+Sub+be+noun/adj?
1. वह बीमार हो सकता है।
He can be sick.
2. हम धोखेबाज नहीं हो सकते हैं।
We cannot be cheater.
3. सवाल कठिन हो सकता है।
Question can be tough.
Note: - यदि हमारे पास या किसी व्यक्ति के पास कोई वस्तु हो सकती है या कोई वस्तु पास आ सकती है तो उसे इस प्रकार से बनाएंगे ।
पहचान :- कोई वस्तु पास हो सकती है।
(A) Sub+can+have+obj.
(N) Sub+can+not+have+obj.
(I) I.W.+can+Sub+have+obj?
e.g.: - तुम्हारे पास एक कार हो सकती है।
You can have a car.
अगले साल तुम्हारे पास एक नौकरी हो सकती है ।
Next year you can have a job.
बच्चों के पास खिलौने हो सकते हैं।
Children can have toys.
उसके पास चोरी का मोबाइल नहीं हो सकता है।
He cannot have stolen mobile.
क्या उसके पास टिकट हो सकता है?
Can he have a ticket?
Note: - हमें ध्यान रखना चाहिए can और may का पहचान एक होता है । लेकिन दोनों का भाव (Sense) अलग अलग होता है । "Can" का प्रयोग ताकत के लिए "May" का प्रयोग Permission के लिए किया जाता है ।
Practice No 3.2
1. वह यह कैसे कर सकता है?
2. तुम exam पास कर सकते हो।
3. आप मार्केट नहीं जा सकते हो ।
4. क्या तुम मेरे साथ क्रिकेट खेल सकते हो?
5. क्या आप Bike चला सकते हैं?
6. तुम मेरा पेन ले सकते हो ।
7. भारत मैच जीत सकता है ।
8. हम यह दरवाजा तोड़ सकते हैं ।
9. तुम इंग्लिश क्यों नहीं बोल सकते हो?
10. क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूँ?
11. वह पेड़ों को काट सकता है।
12. हम एग्जाम पास कर सकते हैं।
13. वह झूठ नहीं बोल सकती है ।
14. मैं तुम्हें फोन कर सकता हैं ।
15. बचे क्रिकेट खेल सकते हैं ।
16. मेरे साथ कौन जा सकता है?
17. क्या तुम मुझे 100 रुपया दे सकते हो?
18. मैं आपकी मदद नहीं कर सकता हैं ।
19. तुम कब आ सकते हो?
20. मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ?
Should/Must/Ought to
एक समय की बात है । पृथ्वी लोक में हाहाकार मचा हुआ था । सारे पृथ्वी वासी भ्रमित हो चुके थे । अच्छे और बुरे का फर्क भूल चुके थे । भगवान की पूजा, आराधना से भटक गये थे । इस बात को लेकर भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों एकत्रित हुए और इसे ठीक करने के लिए हल ढूँढने लगे । तब भगवान शिव ने कहा कि मैं पृथ्वी लोक जाता हूँ और उनको मैं अच्छी-अच्छी बातें बताता हूँ ।
उन्हें अच्छी-अच्छी सलाह देता हूँ। क्या अच्छा है? और क्या बुरा है? उनको मैं मार्गदर्शन करता हूँ । तब विष्णु भगवान ने कहा कि आप पृथ्वी पर जाना चाहते हैं लेकिन आप कौन - सा अवतार लेंगे? तो शिवजी कहते हैं कि मैं तो सीधा-सादा भगवान हूँ should का रूप धारण करूंगा उनको मैं अच्छी-अच्छी सलाह दूंगा । फिर भगवान शिव पृथ्वी में अवतरित हुए should का रूप धारण करके और लोगों को अनेक प्रकार के सलाह दिए क्या अच्छा है ? क्या बुरा है ? उन्हें फर्क दिखाए और कुछ दिनों के बाद पृथ्वी सुचारु रुप से चलने लगी, सारे लोग सही दिशा में काम करने लगे । यह देख कर भगवान शिव वापस कैलाश पर्वत आ जाते हैं ।
लेकिन कुछ समय बाद पृथ्वीवासी पुनः भ्रमित हो जाते हैं । इस पर भगवान विष्णु कहते हैं कि मैं अवतार लेकर पृथ्वी लोक में जाता हूँ | भगवान शिव के द्वारा बनाए गए सभी सलाह को अनिवार्य और आवश्यक कर देता हूँ और उनको मैं इन सलाह को मानने के लिए मजबूर कर देता हूँ । भगवान शिव ने उनसे पूछा कि आप कौन सा रूप धारण करेंगे? तो भगवान विष्णु कहते हैं की मैं तो मस्त मौला भगवान हूँ must का रूप धारण करूँगा । फिर भगवान विष्णु must का रूप धारण करते हूँ और सारे सलाह अनिवार्य और आवश्यक कर देता हूँ । इस तरह से पृथ्वी पुनः सुचारु रुप से अपने गति पर चलने लगती हूँ और उसके पश्चात भगवान विष्णु अपने अवतार को छोड़कर देवलोक में चले जाते हैं ।
लेकिन एक समूह ऐसा था जो किसी भी प्रकार के सलह को मानने से इंकार करता था । हमेशा असामाजिक काम करते थे । भगवान ब्रह्मा बोलते हैं इनको ठीक करने के लिए मैं पृथ्वी में अवतरित होता हूँ , और इनको मैं नैतिकता की पाठ पढ़ाता हैं । भगवान ब्रह्मा Ought to का रूप धारण करते हैं और सारे अनैतिक लोगों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं ।
इस तरह से बारी-बारी सभी भगवान पृथ्वी को सही ढंग में लाने के लिए अवतरित होते हैं । भगवान शिव should का रूप धारण करके बढ़िया सलाह देते हैं । भगवान विष्णु must का रूप धारण करके आवश्यक, अनिवार्य सलाह देते हैं और भगवान ब्रह्मा Ought to धारण करके नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं।
Should
Should का प्रयोग सलाह लेने व देने के लिए Present और past में किया जाता है ।
पहचान: - ना चाहिए
(A) Sub+should+v1+obj.
(N) Sub+should+not+v1+obj.
(I) I.W.+should+sub+v1+obj.+?
1. तुम्हें डॉक्टर से मिलना चाहिए।
You should meet a doctor.
2. तुम्हें एम.बी.ए. की तैयारी करनी चाहिए ।
You should prepare for M.B.A.
Situation No. 1: - एक patient अपने फैमिली डॉक्टर से मिलता है तो doctor उसे दवाइयों के साथ सलाह देता है कि - "तुम्हें सुबह जल्दी उठना चाहिए" । “You should wake up early in the morning.”
Situation No. 2: - एक बेटी अपने पिता से कहती है कि – “आपको शराब नहीं पीना चाहिए” । “You should not drink.”
Situation No. 3: - Student अपने teacher से अपनी समस्याओं को हल करवाने के लिए मिलता है । तो Teacher अपने Student को कहता है कि तुम्हें अपनी communication skill सुधारनी चाहिये । You should improve your communication skill.
Situation No. 4: - एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त से मिलता है, जिसका मोबाइल खो चुका है तो वह उसे कहता हैं कि “तुम्हें अपने पिताजी को बता देना चाहिए।” “You should tell your father.”
Situation No. 5: - एक परेशान पति अपनी पत्नी से सलाह मांगता हैं और कहता है कि – “मुझे क्या करना चाहिए?” “What should I do?”
चलिए जानते हैं should से संबंधित अन्य वाक्यों के बारे में:
पहचानः- होना चाहिए
For: Sub+should+be+noun/adj.
E.g.: - 1.खाना स्वादिष्ट होना चाहिए ।
Food should be tasty.
2.उसे अकेले नहीं होना चाहिए ।
He should not be alone.
पहचान:- (वस्तु) होना चाहिए
For: Sub+should+have+noun
E.g.: - तुम्हारे पास एक कार होना चाहिए ।
You should have a car.
बच्चों के पास खिलौने होने चाहिए ।
Children should have toys.
पहचानः- रहा होना चाहिए
For: Sub+should+be+v4+obj.
E.g.: - उसे खेल रहा होना चाहिए ।
He should be playing.
उसे नहीं सो रहा होना चाहिए ।
He should not be sleeping.
पहचान :- ऊ, ए (आये, जाये, खाये)
For: Sub+should+v1+obj.
e.g.: - क्या मैं जाऊँ? मैं तुम्हें क्यों बताऊं?
Should I go? Why should I tell you?
अब मैं क्या करुं?
Now what shell I do?
हम खाना कैसे बनाएं?
How should we cook food?
पहचान: - ना चाहिए था
For: Sub+should+have+v3+obj.
e.g.: - उसे स्कूल जाना चाहिए था ।
He should have gone to school.
मुझे उसे नहीं पीटना चाहिए था।
I should not have beaten him.
क्या मुझे खाना पकाना चाहिए था?
Should I have cooked food?
पहचान :- होना चाहिए था
For: Sub+should+have+been+noun/adj.
E.g.: - उसे मोहन के साथ होना चाहिए था ।
He should have been with Mohan.
बच्चों को भूखा नहीं होना चाहिए था ।
Children should not have been hungry.
पहचानः - रहा होना चाहिए था
For: Sub+should+have+been+v4+obj.
E.g.: - बच्चों को दौड़ रहा होना चाहिए था ।
Children should have been running.
क्या उसे सो रहा होना चाहिए था |
Should he have been sleeping?
Practice No 3.7
1. उसे नौकरी नहीं छोड़नी चाहिए ।
2. मुझे क्या करना चाहिए?
3. मोहन को फिर से कोशिश करनी चाहिए ।
4. तुम्हें उससे बात नहीं करना चाहिए था ।
5. हमें कहां खेलना चाहिए था?
6. खाना स्वादिष्ट होना चाहिए ।
7. तुम्हें अपने पिताजी से बात करना चाहिए ।
8. क्या मुझे कार नहीं बेचना चाहिए था?
9. तुम्हारे पास पासपोर्ट होना चाहिए ।
10. बच्चों के पास खिलौने होने चाहिए ।
11. उसे मोहन से शादी करना चाहिए ।
12. सवाल कठिन होना चाहिए ।
13. बच्चों को भूखा नहीं होना चाहिए ।
14. तुम्हारे पास एक नया मोबाइल होना चाहिए ।
15. मुझे क्या करना चाहिए?
16. तुम्हें कॉलेज ज्वाइन करना चाहिए ।
17. उसे कब आना चाहिए था?
18. तुम्हें बच्चों को नहीं पीटना चाहिए था ।
19. उसे दोबारा नहाना चाहिए ।
20. क्या मुझे दिल्ली जाना चाहिए था?
Must
Must का प्रयोग आवश्यक व जरुरी सलाह लेने व देने के लिए Present व past में करते हैं। कभी - कभी ऐसे मौके आते हैं जहाँ हम किसी को सलाह देना चाहते हैं| लेकिन साथ में यह भी जोर देना चाहते हैं कि सलाह उसके लिए बहुत आवश्यक है, बहुत जरुरी है तो Must का प्रयोग करेंगे ।
पहचान : - अवश्य/जरुर + ना चाहिए
(A) Sub+must+v1+obj.
(N) Sub+must+not+v1+obj.
(I) I.W.+must+sub+v1+obj.?
e.g.
1. तुम्हे डॉक्टर से जरुर मिलना चाहिए ।
You must meet a doctor.
2. तुम्हे पिताजी से जरुर बात करनी चाहिए ।
You must talk to father.
Situation No.1: - अजय थ्री इडियट मूवी देखने के बाद अपने पिता से कहता है - "पापा आपको यह मूवी अवश्य देखना चाहिए।” "Papa you must watch this movie."
Situation No 2: - अनीता अपनी friend रानी से मिलती है और दोनों को किसी पार्टी में जाना हैं, पर रानी कौन सा dress पहने उसे समझ नहीं आ रहा तब अनीता रानी से कहती है - तुम्हे यह dress जरुर try करना चाहिए । You must try this dress.
Situation No 3: - राहुल अपने दोस्त की हालत देखकर अपने दोस्त को कहता है “तुम्हे gym जरुर join करना चाहिए ।” You must join the gym.
Situation No 4: - सुनील गावस्कर पिच को देखकर सलाह देते हैं कि - “भारत को जरुर 3 स्पिनर के साथ खेलना चाहिए।" India must play with three spinners.
पहचान : - अवश्य / जरुर + होना चाहिए ।
For: Sub + must + be + noun / adj.
पहचान : - ( वस्तु ) अवश्य / जरुर + होना चाहिए ।
For: Sub + must + have + obj.
पहचान : - अवश्य / जरुर + ना चाहिए था ।
For: Sub + must + have + v3 + obj
Practice No 3.8
1. हमें जरुर बच्चों से मिलना चाहिए ।
2. तुम्हे जरुर यह मूवी देखनी चाहिए ।
3. उसे अवश्य क्रिकेट खेलना चाहिए ।
4. उसे अवश्य कोशिश करनी चाहिए थी ।
5. मोहन को जरूर घर पर होना चाहिए ।
6. उसे अवश्य कॉलेज ज्वाइन करना चाहिए ।
7. सवाल जरुर कठिन होना चाहिए ।
8. उसके पास अवश्य एक लाख रूपये होने चाहिए ।
9. इस नौकरी के लिए तुम्हारे पास जरूर 5 साल का अनुभव होना चाहिए ।
10. तुम्हें अवश्य मोहन से बात करनी चाहिए थी ।
11. तुम्हें अवश्य बच्चों को ले जाना चाहिए था ।
12. उसे जरूर यह कार खरीदनी चाहिए ।
13. तुम्हें जरूर डॉक्टर बनना चाहिए ।
14. तुम्हें मोहन को जरूर बुलाना चाहिए ।
Ought to
नैतिक सलाह देने के लिए ought to का प्रयोग present व past में किया जाता है । (नैतिकता अर्थात् हमारा कर्तव्य देश के लिए, समाज के लिए, धर्म के लिए, परिवार के लिए)
पहचान: - ना चाहिए ( नैतिक सलाह )
(N) Sub+ought+not+to+v1+obj.
For: Sub+ought to+be+noun/adj
(A) Sub+ought to+v1+obj.
पहचान: - ( वस्तु ) होना चाहिए
(I) I.W.+ought+sub+to+v1+obj +?
For: Sub+ought to+have+obj.
पहचान : - रहा होना चाहिए ।
For: Sub+ought to+be+v4+obj.
पहचान : - ना चाहिए था
For: Sub+ought to+have+v3+obj.
Situation No 1: - एक शिक्षक अपने शरारती छात्र से कहता है कि "बेटा तुम्हे तिरंगे का सम्मान करना चाहिए।“ You ought to respect the national flag.
Situation No 2: - एक पिता अपने बेटे को समझाते हुए कहते है कि “आपको हमेशा सच बोलना चाहिए।”
You ought to speak the truth always.
Situation No 3: - एक सभा में अन्ना हजारे अपने अनुयायियों को कहते है कि | "हमें गरीबों की मदद करनी चाहिए।”
We ought to help poor.
Situation No 4: - एक माली शरारती बच्चों को समझाते हुए कहता है कि "आपको फूलों को नहीं तोड़ना चाहिए ।” You ought not to pluck the flowers.
Practice No 3.9
1. हमें तिरंगे का सम्मान करना चाहिये ।
2. हमें झूठ नहीं बोलना चाहिये ।
3. तुम्हे गरीबों की मदद करनी चाहिये ।
4. हमें बाएँ चलना चाहिये ।
5. तुम्हे क्लास में रेगुलर होना चाहिये ।
6. उसे बड़ो का कहना मानना चाहिये ।
7. अनिता को भगवान की पूजा करनी चाहिये ।
8. हमे जानवरों को नहीं मारना चाहिये ।
9. हमे स्कूल रोज जाना चाहिये ।
10. हमे रोज व्यायाम करना चाहिये ।
11. उसे ईमानदार होना चाहिए ।
12. तुम्हे एक अच्छा भारतीय होना चाहिए ।
13. उसके पास ओरिजिनल सर्टिफिकेट होना चाहिए ।
14. तुम्हें मंदिर जाना चाहिए था ।
15. उसे झूठ नहीं बोलना चाहिए था ।
16. हमें बच्चों को नहीं पीटना चाहिए ।
17. तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए ।
18. हमें रोज नहाना चाहिए ।
19. तुम्हें एक अच्छा पिता होना चाहिए ।
20. तुम्हें गरीबों की मदद करनी चाहिए थी ।
Used to
कुछ वर्षों पहले गजनी मूवी आई थी जिसमें आमिर खान ने बहुत अच्छा काम किया था । लेकिन चोट के कारण वह अपनी याददाश्त खो बैठता है । अक्सर वह सोचा करता था कि मैं कहाँ काम किया करता था? किनसे मिला करता था? कौन मेरे दोस्त हुआ करते थे? क्या मेरी आदतें थी? वह सब कुछ भूल चुका होता था । उनके मित्रों ने उनका अनेक इलाज कराया, लेकिन कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ, तभी उनके मित्रों को ज्ञात हुआ कि किसी डॉक्टर ने एक खास कैप्सूल इजात की है, जिसको खिलाने से लोगों को उनकी पुरानी आदतें याद आ जाती थी । और कैप्सूल का नाम था Used to.
किसी तरीके से वह कैप्सूल उनके दोस्त उनके लिए ले कर आते हैं और जैसे ही उसको वह कैप्सूल खिलाते हैं एक चमत्कार होता है । आमिर खान को सारी बातें याद आ जाती हैं । वह अपने दोस्तों को बताने लगता हैं कि मैं तो यहाँ काम किया करता था, यहाँ मैं जाया करता था, उनसे मैं मिला करता था, यह मेरे दोस्त हुआ करते थे, यह मेरा घर हुआ करता था । तो इस तरह से उस कैप्सूल की मदद से आमिर
खान ने अपनी पुरानी । बातों को याद करने लगा।
दोस्तों कई बार हमारे साथ भी ऐसा ही होता है कि हम अपनी पुरानी बातों को याद करते हैं । उन कार्यों को याद करते हैं जिन्हें हम आदतन किया करते थे । तो जब भी आपको दिक्कत हो तो Used to नामक कैप्सूल ले लें जिससे आप बड़ी आसानी से उन बातों को याद कर सकते हैं जिन्हें हम भूल चुके थे । Used to का प्रयोग हम अपनी किसी पुरानी आदत को बताने के लिए करते हैं, जिसे छोड़ चुके है ।
पहचान: - किया करता था, किया करती थी, का आदी था
(A) Sub+used to+v1+obj.
(N) Sub+did+not+use to+v1+obj.
(I) I.W.+did+sub+use to+v1+obj.+?
Note: - जब भी did का प्रयोग होगा तो use to का प्रयोग करेंगे न कि Used to का ।
e.g.: - वह रोज झूठ बोला करता था ।
He used to tell a lie daily.
वह सिगरेट नहीं पिया करता था ।
He did not use to smoke.
Situation No.1: - दो दोस्त बहुत दिनों बाद अचानक मुलाकात करते हैं । तभी एक दोस्त पुरानी बातों को याद करते हुए कहता है कि "याद है राहुल स्कूल के बाद हम रोज खेला करते थे|” “After school we used to play.”
Situation No.2: - एक माँ अपने जिद्दी बेटे को समझाती है कि - “बेटा तुम्हारे पिताजी जब तुम्हारे उम्र के थे तो वो रोज स्कूल साइकिल से जाया करते थे ।" Your father used to go to school daily by bicycle.
Situation No.3: - एक पेशेंट अपने doctor से मिलने जाता है और चर्चा के दौरान कहता है कि “हाँ कुछ वर्षो पहले मैं शराब पीने का आदी था ।” Yes, I used to drink.
Situation No.4: - एक बार नानी बच्चों को कहानी सुना रही थी और वह बताती है की एक समय की बात है एक शेर जंगल में रहा करता था । A tiger used to live in the forest.
Note: - ध्यान देने वाली बात यह है कि Used to एक प्रकार का Past का ग्रामर है लेकिन खास परिस्थितियों में इसका प्रयोग वर्तमान में भी किया जा सकता है ।
Present
पहचान: - किया करता है, किया करती है, का आदी है।
(A) Sub+is/am/are+used to+v1+obj.
(N) Sub+is/am/are+not+used to+v1+obj.
(I) I.W.+is/am/are+sub+used to+y1+obj+?
E.g.: -
हम 12 घंटे काम किया करते हैं।
We are used to work for 12 hours.
मैं शराब पीने का आदी नहीं हूँ ।
I am not used to drink.
Practice No 3.13
1. मैं भिलाई में रहा करता था ।
2. वह लेट आया करती थी ।
3. तुम उसे क्यों पीटा करते हो?
4. हम गार्डन में मिला करते थे ।
5. मैं रोज कसरत किया करता हूँ ।
6. तुम कब आया करते थे?
7. क्या तुम रोज लड़ा करते थे?
8. वह कहाँ जाया करता है?
9. तुम रोज क्यों आया करते हो?
10. हम बच्चों को पढ़ाया करते थे ।
11. एक शेर जंगल में रहा करता था ।
12. स्कूल के बाद हम रोज खेला करते हैं ।
13. वह झूठ बोलने की आदी है ।
14. हम इंग्लिश में बात किया करते हैं ।
15. मैं आईडीबीआई में काम किया करता था ।
16. आप उसे क्यों नहीं समझाया करते थे?
17. वह अमीर हुआ करता था ।
18. वह भूल जाया करती थी ।
19. क्यों बचे रोज नहीं नहाया करते थे?
20. वह कब आया करता है?
May/Might
May का प्रयोग संदेह या संभावना व्यक्त करने के लिए present tense में किया जाता है । वही might का प्रयोग past के लिए किया जाता है ।
इस ग्रामर को याद रखने के लिए आप May के महीने की मदद ले सकते हैं । जैसा कि आप जानते हैं May का महीना संदेह से भरा होता है, अक्सर स्कूल के बच्चे परेशान रहते हैं । अपने रिजल्ट के लिए चिंतित रहते हैं । कोई कहता है शायद इस महीने रिजल्ट आ सकता है तो कोई कहता है शायद नहीं आ सकता है।
ठीक उसी तरह भारत के कई इलाकों में May के महीने में बरसात शुरू हो जाती है। तो किसान कहते हैं शायद बारिश हो सकती है तो कुछ किसान कहते हैं शायद नहीं हो सकती है।
पहचान: - शायद सकता है, शायद सकती है ।
F: - Sub+ may +V1+obj.
मैं शायद कोशिश कर सकता हूँ ।
। may try.
वह शायद पैसे दे सकता है
He may give money.
पहचान: - शायद हो सकता है/सकती है।
F: - Sub+may+be+noun/adj.
पहचान: - शायद सकता था ।
F: - Sub+might+v1+obj
पहचान: - शायद कोई वस्तु पास हो सकता है ।
F: - Sub+may+have+obj.
पहचान: - शायद चुका होगा ।
F: - Sub+might+have+v3+obj
Note: - may का प्रयोग आज्ञा मांगने व देने के लिए भी किया जाता है ।
Practice No 3.15
1. शायद वह आज आ सकती है ।
2. शायद हम कल जा सकते हैं ।
3. शायद वह मोबाइल ले चुका होगा ।
4. शायद इंडिया मैच जीत सकता है ।
5. शायद वह देख सकता था ।
6. शायद राकेश कोचिंग आ सकता है ।
7. वह शायद तेज नहीं दौड़ सकता ।
8. शायद वह बस में नहीं जा सकता है ।
9. मै शायद इसे पूरा नहीं कर सकता हूँ ।
10. शायद पानी गिर सकता था ।
11. शायद हम पॉलिटिक्स ज्वाइन कर सकते है ।
12. शायद वह तुम्हे पीट सकता था ।
13. शायद वह 15 अगस्त मना सकता है ।
14. तुम शायद सही हो ।
15. मैं शायद गलत नहीं हैं ।
16. उसके पास शायद किताबें हो सकती है ।
17. यह शायद संभव हो सकता है ।
18. उसे शायद एक समस्या हो सकती है ।
19. वह शायद पागल हो ।
20. उसके पास शायद कोई प्लान ना हो ।
पाठ सोलह - Lesson 16
Could
वर्तमान की ताकत या शक्ति को बताने के लिए हम Can का प्रयोग करते हैं लेकिन बीते हुए समय में या भूतकाल से संबंधित शक्ति या ताकत को बताने के लिए हम Could का प्रयोग करेंगे।
पहचान: - सका, सकी, सके।
(A) Sub+could+v1+obj.
(N) Sub+could+not+v1+obj.
(I) I.W.+could+Sub+v1+obj.
E.g.:- मैं नहीं जा सका ।
I could not go.
हम कार नहीं चला सके ।
We could not drive a car.
क्या वह मैच जीत सका?
Could he win the match?
पहचान: - हो सका, बन सका।
For: Sub+Could+be+noun/adj.
पहचान: - सकता था, बन सकती थी, सकते थे।
For: Sub+Could+have+v3+obj.
पहचान: - हो सकता था, बन सकता था।
For: Sub+could+have+been+noun/adj.
Note: - यह एक प्रकार का Modal हैं ना केवल इसे past में प्रयोग में लाया जाता है, बल्कि इसे कभी-कभी Present में भी प्रयोग में लाया जाता है जब कभी हम किसी से request करना चाहते हो तो can या may का प्रयोग करते है | लेकिन इसके जगह हम could का प्रयोग भी कर सकते हैं।
जैसे: - क्या मैं आपसे बात कर सकता हूँ?
May I talk to you?
अगर इसे हम बहुत ही विनम्रता से कहना चाहते है तो इसे इस प्रकार से कहा जा सकता हैं-
Could I talk to you?
Practice No 3.16
1. क्या वह स्कूल जा सका?
2. वह पैसे नहीं दे सकी ।
3. हम उसे नहीं पीट सके ।
4. मैं एग्जाम पास नहीं कर सका ।
5. तुम अकेले जा सकते थे ।
6. भारत मैच जीत सकती थी ।
7. वह गाना नहीं गा सकती थी ।
8. क्या तुम उसे पढ़ा सकते थे?
9. वह कहाँ जा सकता था?
10. हम दरवाजा तोड़ सकते थे ।