Future Indefinite
रोम देश में एक राजा हुआ करता था । जिसका नाम Augustus Caesar था । राजा का एक खास मंत्री जिसका नाम Williamson था । उसे वह प्यार से will बुलाता था । Augustus Caesar एक नेक दिल राजा था । वह अपनी प्रजा के लिये अनेक योजनाएँ बनाता था और सारी योजनाओं को अपने मंत्री will को दे दिया करता था । जैसे- कल तुम एक चर्च बनाओगे, अगले साल हम एक भवन का निर्माण करेंगे, अगले महीने तुम नए मजदूर लाओगे, कल तुम शाही भोज का इंतजाम करोगे इत्यादि । इस तरह से वह मंत्री अपने राजा की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करता था ।
ठीक उसी तरह से यदि हम भी अपनी किसी योजना के बारे में बताना चाहते हैं तो उस मंत्री जिसका नाम Will था, उसे दे देंगे ।
यदि कोई व्यक्ति या हम किसी ऐसे कार्य के बारे में बताना चाहते हैं जिसे हम आने वाले समय में करेंगे या हम अपने किसी भविष्य की योजना के बारे में बताना चाहते हैं तो future indefinite का प्रयोग करेंगे ।
पहचान:- आयेगा, जायेगा, खायेगा, खायेगी, खरीदेगी, बताएगी।
(A) Sub+will+v1+obj.
Note:- Modern English के अनुसार पूरे future tense में shall का प्रयोग बंद किया जा चुका है ।
e.g.- कल मैं एक मोबाइल खरीदूंगा ।
Tomorrow I will buy a mobile.
Negative:- (N) Sub+will+not+v1+obj
e.g.- आज वह नहीं नहाएगा ।
Today he will not take a bath.
Interrogative sentence:-
(I) I.W.+will+sub+v1+obj+?
e.g.:- तुम दिल्ली कैसे जाओगे?
How will you go to Delhi?
Interro-negative sentence:-
(I.N) I.W. +will+not+sub+v1+obj+?
Or
(I.N) I.W. +will+sub+not+v1+obj+?
E.g.:- क्या तुम दिल्ली नहीं जाओगे?
Will not you go to Delhi?
Will you not go to Delhi?
Exercise No 2.13A
1. कल मैं 2 बजे आऊँगा।
2. अब आप क्या करेंगे?
3. सर कल टेस्ट लेंगे।
4. मैं तुम्हें नहीं बताऊँगा।
5. वह दो बजे फोन करेगा।
6. मैं अपना नौकरी नहीं बदलूंगा।
7. तुम कौन सा ब्रांच लोगे?
8. तुम दिल्ली कैसे जाओगे?
9. आप मेरा पैसा कब लौटाओगे?
10. क्या आप मेरी मदद करेंगे?
11. हम आपको धोखा नहीं देंगे।
12. वह अपनी नौकरी छोड़ देगा।
13. हम इवनिंग शो जाएँगे।
14. वह क्या खाएगा?
15. क्या तुम फिर से कोशिश करोगे?
16. मैं आपको रिमोट नहीं दूंगा।
17. हम पिकनिक एक जनवरी को जाएँगे।
18. मैं तुम्हारे दाँत तोड़ दूंगा।
Use of There will be
यदि भविष्य में किसी वस्तु के अंदर कोई और वस्तु आ जाएगी या किसी स्थान के अंदर कोई दूसरा स्थान आ जाएगा उसे there will be के माध्यम से बनाया जायेगा ।
e.g.
1.कल डिब्बे में एक किताब होगा।
Tomorrow there will be a book in the box.
2. कमरे में बहुत सारे लड़के होंगे।
There will be many boys in the room.
Exercise No 2.13B
1. मेरे मोबाइल में बहुत सारे गाने होंगे।
2. मशीन में एक समस्या होगी।
3. क्लास रुम में बहुत सारे बच्चे होंगे।
4. Exam paper में 50 सवाल होंगे।
5. अगले साल भारत में 35 राज्य होंगे।
6. अगले महिने जंगल में गाँव होगा ।
7. डिब्बे में गिफ्ट होगा।
8. स्कूल में एक गार्डन होगा।
9. कल कॉलेज में पार्टी होगी।
10. कल टीम में 15 लोग होंगे।
11. मेरे लैपटॉप में 10 गाने होंगे।
12. उसके परिवार में 5 सदस्य होंगे।
13. हमारे कॉलेज में पाँच डिपार्टमेंट होंगे ।
14. हमारे जाने के लिए दो रास्ते होंगे ।
पाठ चौदह - Lesson 14
Future Continuous
वे सारे कार्य जो भविष्य में जारी रहेंगे Future Continuous से बनाया जाएगा ।
पहचान:- रहा होगा , रही होगी , रहे होंगे।
(A) Sub+will+be+v4+obj.
(N) Sub+will+not+be+v4+obj.
Note: - याद रखें, उपरोक्त वाक्य में सब्जेक्ट तथा verb के बीच दो हेल्पिंग verb एक साथ आए हैं। अतः निगेटिव फॉर्मूला बनाते समय हम not को पहले हेल्पिंग verb अर्थात् will के बाद लगाएंगे ना कि be के बाद
(I) I.W.+will+sub+be+v4+obj+?
(I.N) I.W.+will+not+sub+be+v4+obj+?
1. कल मैं पढ़ा रहा होऊँगा।
Tomorrow I will be teaching.
2. बच्चे नहीं खेल रहे होंगे ।
Children will not be playing.
3. कल तुम क्या कर रहे होगे?
What will you be doing tomorrow?
Exercise No 2.14A
1. वह सो रहा होगा।
2. कल मैं अमेरिका जा रहा होऊँगा ।
3. क्या तुम कल पार्टी में जा रहे होगे?
4. वे शाम को क्रिकेट खेल रहे होंगे ।
5. क्या मोहन पढ़ रहा होगा?
6. क्या वह कपड़े धो रहा होगा?
7. क्या सीमा नाच रही होगी?
8. क्या सुरेश गाना गा रहा होगा ?
9. वह मोहन से बात कर रही होगी ।
10. वह दिल्ली क्यों जा रहा होगा?
11. मैं नाश्ता ले रहा होऊंगा ।
12. कल वह कार चला रहा होगा ।
13. अगले महीने बारिश हो रही होगी ।
14. बच्चे नहीं सो रहे होंगे ।
Use of “Will be”
यदि किसी वाक्य का अंत होगा, होगी या होंगे से हो तो उसे इस प्रकार से बनाएंगे ।
(A) Sub+will+be+noun/adj.
(N) Sub+will+not+be+noun/adj.
(I) I.W.+will+sub+be+noun/adj+?
e.g.:- 1. वह इमानदार नही होगा
He will not be honest.
2. क्या वह बच्चो के साथ होगा?
Will he be with children?
3. मोबाइल बहुत मंहगा होगा ।
Mobile will be very costly.
4. क्या वह सुरेश के साथ होगा?
Will he be with Suresh?
पाठ पंद्रह - Lesson 15
Future Perfect
वे सारे कार्य जिसे हम आने वाले भविष्य में पूर्ण रूप से कर लेंगे, Future Perfect के माध्यम से बनायेंगे।
पहचान:- चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, आया होगा, बताया होगा।
(A) Sub+will+have+v3+obj.
(N) Sub+will+not+have+v3+obj.
(I) I.W.+will+sub+have+v3+obj.+?
(I.N) I.W.+will+not+sub+have+v3+obj+?
E.g.:- 1. मैं 2015 तक B.com. कर चुका होऊँगा । I will have completed B.com. by 2015.
2. वह खाना पका चुका होगा ।
He will have cooked food.
Note: याद रखें will एक प्रकार का modal है अतः इसके साथ केवल have जोड़ा जा सकता है ना की has या had इसलिए वाक्यों को इस प्रकार न बनाये ।
जैसे: वह स्कूल जा चूका होगा।
He will has gone to school (X)
He will have gone to school (√)
Exercise No 2.15A
1. वह सो चुका होगा ।
2. हम घर सजा चुके होंगे ।
3. वह भाषण दे चुका होगा ।
4. क्या अनीता गाना गा चुकी होगी?
5. क्या वे स्कूल जा चुके होंगे?
6. मोहन नहीं आया होगा ।
7. क्या राहुल ने कुछ नहीं बताया होगा?
8. मै शनिवार तक यह काम समाप्त कर चुका होऊँगा ।
9. मोहन 2022 तक अपनी पढ़ाई समाप्त कर चुकेगा ।
10. वह भूल चुका होगा ।
Use of “Will have"
यदि भविष्य में हमारे पास कोई वस्तु आ जाएगी उसे will have के माध्यम से बनाया जाएगा ।
Sub+will+have+obj.
e.g.:- 1. कल मेरे पास एक कार होगी ।
Tomorrow I will have a car.
2. अगले साल तुम्हारे पास एक नौकरी होगी ।
Next year you will have a job.
Exercise No 2.15B
1. तुम्हें एक समस्या होगी ।
2. बच्चों के पास खिलौने होंगे ।
3. अगले साल भारत में 35 राज्य होंगे ।
4. तुम्हारे पास केवल दो घंटे होंगे ।
5. अगले साल तुम्हारे दो बच्चे होंगे ।
6. उसके पास एक सरकारी नौकरी होगी ।
7. कल मेरे पास डिप्लोमा होगा ।
8. तुम्हारे पास एक नया मोबाइल होगा ।
9. अनीता के पास कार होगा ।
10. राहुल को बुखार होगा ।